प्रयागराज। उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट्यूशंस में बी.फार्म फाइनल ईयर की छात्रा शैव्या राय का चयन सिप्ला कंपनी में मैनजमेंट ट्रेनी पद के लिए हुआ। इसी क्रम में सुविधा ग्रुप ऑफ कंपनी में बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा साक्षी मिश्रा और हर्षिता गुप्ता का चयन सेल्स एसोशिएट पद के लिए हुआ और बीसीए फाइनल ईयर की छात्रा हर्षिता केसरवानी का चयन आईजीटी सॉल्यूशंस प्राईवेट लिमिटेड में ट्रेनी एसोशिएट पद पर हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार एवं सचिव डॉ. कौशल कुमार तिवारी ने चयनित छात्रों को बधाई दी। डॉ. मलय तिवारी (निदेशक एसआईएम व समन्वयक), प्रो. जेपी मिश्रा (डीन ट्रेनिंग ऐंड प्लेसमेंट), प्रो० पंकज तिवारी (हेड सीआरसी) ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डॉ. नितिन द्विवेदी ,प्रतीक कुमार सिंह, कुमकुम शुक्ला,सूचि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |
Anveshi India Bureau