Friday, September 13, 2024
spot_img
HomeeducationFree Coaching: फ्री में करें जेईई, नीट व एसएससी की तैयारी! पढ़ाएंगे...

Free Coaching: फ्री में करें जेईई, नीट व एसएससी की तैयारी! पढ़ाएंगे आईआईटी और एम्स के एक्सपर्ट

Free Coaching: आईआईटी और एम्स के एक्सपर्ट से फ्री में कराएंगे जेईई, नीट व एसएससी की तैयारी। केंद्र सरकार ने छात्रों को घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए साथी पोर्टल बनाया है।

Sathi Portal: इंजीनियरिंग, मेडिकल और सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को अब लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार ने छात्रों को घर बैठे जेईई, नीट और एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए “साथी पोर्टल” बनवाया है। इसमें आईआईटी, एम्स से लेकर दूसरे क्षेत्रों के विशेषज्ञ फ्री में तैयारी में मदद करेंगे।

सरकार का मकसद, छात्रों की निजी महंगी कोचिंग सेंटर पर निर्भरता कम करना है। यहां पूर्व होनहार छात्र ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई के साथ परीक्षार्थियों की तैयारी से लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे। खास बात यह है कि सीयूईटी, क्लैट समेत अन्य परीक्षाओं को जोड़ने की भी तैयारी चल रही है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)2020 के तहत जेईई, नीट यूजी जैसी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा और एसएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आईआईटी कानपुर से “साथी पोर्टल” तैयार करवाया है। इसका मकसद प्रत्येक छात्र के लिए सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण संसाधन, समानता और समावेशन को बढ़ाना देना है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी छात्र यहां फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र को इंजीनियरिंग, मेडिकल और एसएससी में से मनपसंद विकल्प का चयन करना होगा।

सेल्फ असेसमेंट से तैयारी का हो सकेगा आकलन :  पहले विभिन्न आईआईटी और एम्स के विशेषज्ञों द्वारा रिकॉर्ड वीडियो लैक्चर से खुद तैयारी करेंगे। इसके बाद छात्रों को तैयारी के साथ सेल्फ असेसमेंट का मौका भी मिलेगा। इसमें एआई (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस) आधारित मूल्यांकन में सीखने की प्रगति ट्रैक होगी। एनसीईआरटी वीडियो समाधान, लाइव कक्षाएं, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तकों से सीखाया जाएगा।

ऑनलाइन व 8 टीवी चैनल पर बहुभाषी पढ़ाई

छात्रों को इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन और टीवी दोनों माध्यम में फ्री पढ़ाई का मौका होगा। पोर्टल पर कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं। इसमें एंड्रॉइड और आईओएस के लिए साथी मोबाइल ऐप बनाया है। इसके अलावा सात डीटीएच चैनल पर भी लैक्चर उपलब्ध होंगे।

अंग्रेजी के अलावा हिंदी और भारतीय भाषाओं में भी लैक्चर ट्रांसलेट किए गए हैं, ताकि दूर-दराज व ग्रामीण इलाकों के आम छात्रों को अपनी मातृभाषा में पढ़ने का मौका मिले। वहीं, चैटबॉट को भी इस वेब पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है। यहां प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम पर छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। विषय विशेषज्ञों के साथ लाइव और रिकॉर्डेड कक्षाएं और इंटरैक्टिव लाइव सत्र भी होंगे।

45 दिन का क्रैश कोर्स, सीनियर मेंटरशिप प्रदान करेंगे 

आईआईटी और एम्स के छात्र इसमें मेंटरशिप प्रदान करेंगे। इनसे लाइव सत्र में व्यक्तिगत मार्गदर्शन के साथ सलाह ले सकते हैं। इसमें प्रश्नों को हल करने और समझ को सुदृढ़ करने पर प्रतिदिन काम होगा। कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा मॉक टेस्ट तैयार किया गया है। क्यूआर कोड स्कैनिंग आधारित इंटरैक्शन के लिए एक ऐप तैयार किया है। क्रैश कोर्स के माध्यम से 45 दिन का क्रेश कोर्स होगा।

60 हजार सवाल-जवाब तो 10 हजार घंटे के वीडियो लेक्चर 

फिलहाल 4.37 लाख छात्रों ने पंजीकरण कर लिया है। 60 हजार प्रश्नों के उत्तर पर अपलोड हो गए हैं। इसके अलावा इंजीनियरिंग, मेडिकल और एसएससी से संबंधित 10 हजार घंटे के वीडियो लैक्चर तैयार करके पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद छात्र प्रयोग कर सकते हैं।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments