Free Coaching: आईआईटी और एम्स के एक्सपर्ट से फ्री में कराएंगे जेईई, नीट व एसएससी की तैयारी। केंद्र सरकार ने छात्रों को घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए साथी पोर्टल बनाया है।
Sathi Portal: इंजीनियरिंग, मेडिकल और सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को अब लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार ने छात्रों को घर बैठे जेईई, नीट और एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए “साथी पोर्टल” बनवाया है। इसमें आईआईटी, एम्स से लेकर दूसरे क्षेत्रों के विशेषज्ञ फ्री में तैयारी में मदद करेंगे।
सरकार का मकसद, छात्रों की निजी महंगी कोचिंग सेंटर पर निर्भरता कम करना है। यहां पूर्व होनहार छात्र ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई के साथ परीक्षार्थियों की तैयारी से लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे। खास बात यह है कि सीयूईटी, क्लैट समेत अन्य परीक्षाओं को जोड़ने की भी तैयारी चल रही है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)2020 के तहत जेईई, नीट यूजी जैसी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा और एसएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आईआईटी कानपुर से “साथी पोर्टल” तैयार करवाया है। इसका मकसद प्रत्येक छात्र के लिए सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण संसाधन, समानता और समावेशन को बढ़ाना देना है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी छात्र यहां फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र को इंजीनियरिंग, मेडिकल और एसएससी में से मनपसंद विकल्प का चयन करना होगा।
सेल्फ असेसमेंट से तैयारी का हो सकेगा आकलन : पहले विभिन्न आईआईटी और एम्स के विशेषज्ञों द्वारा रिकॉर्ड वीडियो लैक्चर से खुद तैयारी करेंगे। इसके बाद छात्रों को तैयारी के साथ सेल्फ असेसमेंट का मौका भी मिलेगा। इसमें एआई (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस) आधारित मूल्यांकन में सीखने की प्रगति ट्रैक होगी। एनसीईआरटी वीडियो समाधान, लाइव कक्षाएं, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तकों से सीखाया जाएगा।
ऑनलाइन व 8 टीवी चैनल पर बहुभाषी पढ़ाई