केपी इंटर कॉलेज के सभागार में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र, छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी टीना मां (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) थी। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक करते हुए कहा कि आप सभी अपने घर – परिवार, पास – पड़ोस में रहने वालों को वोट के महत्व के बारे में अवश्य बताएं और उनसे यह शपथ लें कि वह 25 मई को होने वाले लोकसभा के चुनाव में पहले मतदान करें फिर जलपान करें। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि कि आपका वोट देश का अच्छा भविष्य तय कर सकता है अतः आप अपनी वोट की ताकत से एक अच्छी, स्थायी और विकास की सरकार बनाएं जिससे कि देश का भविष्य सुरक्षित रहे तथा देश विकास कर सके । सभी बच्चों ने शपथ लिया कि हम अपने घर, परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए अवश्य प्रेरित करेंगे और हमारी जिम्मेदारी होगी कि हम उनको वोट डालने अवश्य भेजेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, डॉ अभिषेक मिश्रा, फातिमा बानो, पूर्णिमा निरखी, शुभम, स्वाती मिश्रा , राजेश शुक्ला, विजय नारायण आदि लोग उपस्थित थे। इसके पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह ने महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि का बुके से स्वागत करते हुए अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न प्रदान किया। प्रवक्ता उमेश खरे ने संचालन किया।
Anveshi India Bureau