अमिय नन्दन सिन्हा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल /उत्तर मध्य रेलवे द्वारा उप निरीक्षक रवीन्द्र सिंह राजावत, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर, झांसी को इनके द्वारा सराहनीय कार्य किये जाने हेतु मुख्यालय/ उत्तर मध्य रेलवे बुलाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
उप निरीक्षक रवीन्द्र सिंह राजावत द्वारा मार्च माह में ऑपरेशन नारकोज के तहत कुल 41.30 किलो ग्राम गांजा अनुमानित कीमत रू 4,31,000/- की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सिविल पुलिस को सुपुर्द किया गया।
उन्होंने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत अपराध रोकथाम ड्यूटी के दौरान गाड़ी संख्या 11058 से एक यात्री सामान चोरी सम्बन्धी एक शातिर आदतन आरोपी को मय चोरी का मोबाईल अनुमानित कीमत रू0 22,000/- के साथ पकड़कर जीआरपी/ग्वालियर को सुपुर्द किया गया।
संदिग्ध यूजर आईडी की जांच कार्यवाही के दौरान ऑपरेशन उपलब्ध के तहत एक टिकट दलाल को रेलवे स्टेशन ग्वालियर के रिजर्वेशन काउन्टर से भविष्य की यात्रा के 02 टिकट कीमत रू0 5,820/- तथा पूर्व की यात्रा के 02 टिकट कीमत रू0 1,075/- के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया तथा उसके बयान के आधार पर अवैध रूप से टिकटों की बुकिंग करने वाले बाम्बे टूर ट्रैवेल्स के संचालक के विरूद्व मु0अ0सं0 334/2024 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।
महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल /उत्तर मध्य रेलवे द्वारा समय-समय पर बल सदस्यों को प्रोत्साहित करने व उनका मनोबल बढ़ाने हेतु प्रशस्ति पत्र/रिवार्ड दिये जाते हैं व ऐसे कार्यो को रेलवे बोर्ड भी प्रेषित किया जाता है
Anveshi India Bureau