भाजपा नेता और फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल, भाजपा के फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य समेत तमाम भाजपा नेताओं ने पहुंचकर मुज्तबा सिद्दीकी को सांत्वना दिया और घटना पर दुख जताया। दोपहर बाद शव को फूलपुर कब्रिस्तान में दफन किया गया।
पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी के बेटे अब्दुल्ला का रविवार को हार्टअटैक से निधन हो गया। वह करीब 35 वर्ष के थे। अब्दुल्ला के निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अचानक मौत से परिवार में कोहराम सा मच गया। पूर्व विधायक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। भाजपा नेता और फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल, भाजपा के फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य समेत तमाम भाजपा नेताओं ने पहुंचकर मुज्तबा सिद्दीकी को सांत्वना दिया और घटना पर दुख जताया। दोपहर बाद शव को फूलपुर कब्रिस्तान में दफन किया गया।