Friday, September 13, 2024
spot_img
HomePrayagrajUP News : अतीक की 40 करोड़ की पांच संपत्तियों की फाइलें...

UP News : अतीक की 40 करोड़ की पांच संपत्तियों की फाइलें फिर खुलीं, माफिया ने आपराधिक से आय से किया था अर्जित

प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद की पांच और संपत्तियों की फाइल फिर से खोलने जा रही है। यह संपत्तियां अतीक अहमद की पुश्तैनी नहीं हैं। आपराधिक कृत्यों से अर्जित आय से माफिया ने इन संपत्तियों को खड़ा किया था। इसे पहले गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया गया था, लेकिन बाद में जांच के बाद अधिकारियों ने इसे अवमुक्त कर दिया था। अब पुलिस इन फाइलों को फिर खोलने जा रही है।

माफिया अतीक अहमद की 40 करोड़ की पांच संपत्तियों की फाइलें फिर से खुल गई हैं। गैंगस्टर में कुर्क की गईं इन संपत्तियों को 2016 में तत्कालीन अफसरों की ओर से अवमुक्त कर दिया गया था। खास बात यह कि उक्त संपत्तियां पुश्तैनी न होकर माफिया ने खुद बनाई थीं। संपत्तियां बनाए जाने के समय माफिया के आय के स्रोत के आधार पर इनकी रिपोर्ट फिर से बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

जिन संपत्तियों की फाइलें खुली हैं उनमें से चार प्रयागराज व एक लखनऊ में स्थित है। 2008 से 2012 तक इन संपत्तियों को अलग-अलग आदेशों के तहत गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया था। यानी पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि इन संपत्तियों को अपराध से अर्जित आय से बनाया गया।

इसके बाद माफिया की ओर से कुर्की की कार्रवाई को चुनौती देते हुए जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष अपील की गई। 2016 में इन सभी संपत्तियों को रिलीज कर दिया गया। खास बात यह कि उपरोक्त सभी संपत्तियों में से एक भी अतीक की पुश्तैनी संपत्ति नहीं थी। उसने 2008 के बाद इन संपत्तियों को अपने नाम कराया था।

किस आधार पर किया गया था अवमुक्त,  होगी जांच

यह वह वक्त था जब राजू पाल हत्याकांड के बाद माफिया ने हर तरफ अपना खौफ कायम कर लिया था और लगातार आपराधिक वारदातें अंजाम दे रहा था। सवाल यह है कि पुश्तैनी संपत्ति न होने के बावजूद उसने कौन से ऐसे साक्ष्य दिए, जिनके आधार पर संपत्तियां रिलीज कर दी गईं। फिलहाल पुलिस ने अब इन संपत्तियों के संबंध में दोबारा जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस अफसरों का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि जिस समय यह संपत्तियां बनाई गईं, उस वक्त माफिया की आय का स्रोत क्या था। इसके लिए उसका आयकर रिटर्न व अन्य विवरण भी देखा जा रहा है। विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर एक बार फिर से इन संपत्तियों को कुर्क किए जाने की रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

संपत्तियों में चार जमीनें व एक मकान

1- ग्राम रहीमाबाद ऐनुद्दीनपुर करेली स्थित भूमि
2- नसीरपुर सिलना थाना धूमनगंज स्थित भूमि
3- दोंदीपुर, सदर तहसील स्थित भूमि
4- ग्राम रसूलाबाद चायल कौशाम्बी स्थित भूमि
5- गोमती नगर विशालखंड स्थित मकान

24 साल तक आयकर रिटर्न निल

सबसे खास बात यह है कि अतीक लगातार संपत्तियां बनाता गया। अपने नाम पर उसने मकान व जमीनें खरीदीं लेकिन उसका आयकर रिटर्न लगातार 24 सालों तक निल रहा। यानी इन 24 सालों में उसने कभी भी आयकर रिटर्न नहीं भरा। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब उसने अपनी आय का स्रोत ही नहीं बताया तो किन साक्ष्यों के आधार पर गैंगस्टर में कुर्क संपत्तियों को रिलीज किया गया।

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments